श्री महेश जी का सन्देश
आप सभी मित्र अलग-अलग समय पर झाबुआ में आये हैं। हमारे लिए, आपका आना एक सुखद अनुभव रहा है। आशा है आपके मन में भी झाबुआ की सुखद अनुभूतियाँ और स्मृतियाँ होंगी।
समय-समय पर झाबुआ आने वालों का अब एक ऐसा बड़ा समूह हो गया है, जो झाबुआ आने के बाद समाज को एक नयी दृष्टि से समझ रहे हैं। सभी के मन में समाजिक बदलाव में अपनी भूमिका के निर्वहन को लेकर कईं प्रश्न रहते हैं।
मुझे लगता है कि सामर्थ्यशील युवाओं का इतना बड़ा समूह एक बड़ी भूमिका निभाकर भारत के भविष्य की रूपरेखा तय कर सकता है।
सामाजिक बदलाव के लिये इच्छुक युवा मित्रों की दो दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 25-26 मई 2019 को झाबुआ हो रहा है।
साग्रह निवेदन है कि परमार्थ की प्रेरणा के इस शिविर में अवश्य सहभागी हों।
आपका सदैव
महेश शर्मा,
शिवगंगा झाबुआ
आओ मिलकर विचार करें, नये भारत का भविष्य गढ़ें।।
IMPORTANT DETAILS
EVENT DETAILS
These are also important 😀
HOW TO REACH
Jhabua of course! :p