मेरा गुल्लक-झाबुआ के लिए

धरतीमाता के लिए

झाबुआ के वनवासी निरंतर प्रयास में लगे हैं, हमारी धरती माता को हरा-भरा करने में। हम सब के जीवन को बेहतर करने में। आईये, हम भी वनवासियों के इस प्रयास से जुड़े। अपनी बचत का एक हिस्सा झाबुआ के लिए हो, धरती माता के लिए हो।
‘मेरा गुल्लक’ समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी (Personal Social Responsibility) को समझने और उसे पूरा करने को बढ़ावा देने के लिए एक पहल है। वन की आग बुझाने के लिए छोटे पक्षी के योगदान की तरह, कोई योगदान छोटा नहीं है। हमारे छोटे-छोटे योगदान से ही झाबुआ में बढ़े बदलावों की शुरुआत हो चुकी हैनों की आग बुझाने के लिए छोटे पक्षी के योगदान की तरह, कोई योगदान छोटा नहीं है। हमारे छोटे योगदान के साथ, बड़े बदलावों ने झाबुआ में अपनी शुरुआत की है।

प्रक्रिया क्या है?

आप वह राशि चुनें जिसे आप हर महीने दान करना चाहते हैं। आपको पहली बार अपने कार्ड का विवरण भरना होगा और फिर वह निश्चित राशि हर महीने आपके बैंक-खाते से शिवगंगा को मिलती रहेगी।

उपयुक्त प्लान को चुने

अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास

शिवगंगा को किए गए सभी दान 80G कर से छूट के पात्र हैं।

All the donations made to Shivganga are eligible for 80G tax exemption.

छोटा गुल्लक
₹416 PER MONTH
पर्यावरण मित्र
₹918 PER MONTH
पर्यावरण प्रेमी
₹1938 PER MONTH
पर्यावरण सेवक
₹4416 PER MONTH

स्वेच्छा से कोई अन्य राशि की Recurring Donation शुरू करने के लिए contact@old-version.shivgangajhabua.org पर इमेल करे या +91 9027201935 पर कॉल करे।

To start recurring donation of a custom amount, please mail us at contact@old-version.shivgangajhabua.org or call +91 9027201935.

मर जाऊ मांगू नही, अपने तन के काज, परमार्थ के काज , मोहे आवे न लाज।।

अपने परिवार, प्रियजनों और मित्रों को भी इस परमार्थ के कार्य से जोड़े।